CISF और मेट्रो स्टाफ के झगड़े में पिसे यात्री, रुकी रही मेट्रो
(जी.एन.एस) ता.01 नई दिल्ली द्वारका सेक्टर-21 मेट्रो स्टेशन पर गुरुवार की सुबह सीआईएसएफ और डीएमआरसी के स्टाफ के बीच हुए झगड़े की कीमत रात को आम लोगों को चुकानी पड़ी। विरोध में मेट्रो के नाराज कर्मचारियों ने काम ठप कर दिया और ककरौला डिपो के पास वे मेट्रो ट्रैक पर उतरकर धरने पर बैठ गए। इसके चलते मेट्रो का ऑपरेशन रोकना पड़ा। लोग फंसे रहे, जबकि ट्रेनों के अंदर घोषणा