CM बिना किसी भेदभाव से प्रत्येक क्षेत्र का कर रहे एक समान विकास
(जी.एन.एस) ता.13 नेरवा जिला परिषद मालत वार्ड के सदस्य दुल्ला राम हान्सटा, पूर्व जिला परिषद् सदस्य सुरेंद्र चौहान, पूर्व बी.डी.सी चेयरमैन सुशील चौहान व भाजपा मंडल चौपाल के उपाध्यक्ष रोशन लाल चौहान ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के चौपाल नेरवा दौरे को सफल करार देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने चौपाल वासियों को जो सौगातें बख्शी हैं उसके लिए खुशी जाहिर की है। संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि