CM बोले-बड़ा भंगाल में लापता भेड़ पालक की तलाश को भेजा जाएगा विशेष दल
(जी.एन.एस) ता.08 मंडी बड़ा भंगाल में बर्फ के नीचे दफन हुए मंडी निवासी भेड़ पालक राकेश कुमार को तलाशने के लिए राज्य सरकार विशेष दल भेजेगी ताकि उसे जल्द से जल्द तलाशा जा सके। यह आश्वासन सी..एम जयराम ठाकुर ने रविवार को उनसे पंजाई में मिलने आए राकेश कुमार के परिजनों को दिया। बता दें कि राकेश कुमार स्पुत्र सिधू राम मंडी जिला के पधर उपमंडल के गरलोग गांव का