CM योगी के समारोह में फूल नहीं,खादी की रूमाल का चलन दिखा
(जी.एन.एस) ता.02 लखनऊ सीएम योगी आदित्यनाथ ने गांधी जयंती पर गांधी आश्रम में चरखा चलाया और रामधुन सुनी। उन्होंने कहा गांधी जी ने खादी से स्वालंबी बनाने का काम किया था। केंद्र सरकार गांधी जी के विचारो को आगे बढावा देने के लिये काम कर रही है। केंद्र सरकार ने खादी को बढ़ाने के लिये समारोहों मे पुष्प गुच्छ देने के बजाये खादी की रूमाल या गमछा देने का चलन