CONSUMER FORUM: यात्री को रिजर्व्ड सीट नहीं दे सका रेलवे, अब भरेगा जुर्माना
(जी.एन.एस) ता.21 बरेली ट्रेन के रिजर्वेशन कोच में रिजर्व्ड सीट नहीं मिलने तथा महिला का बैग छीनकर फरार होने पर फोरम ने रेलवे को 20,000 रुपए का जुर्माना लगाया है। फोरम ने रेलवे को एक माह के अंदर जुर्माना देने का आदेश दिया। सिविल लाइंस आवास विकास निवासी अमित कुमार ने दायर वाद में बताया कि वह परिवार के साथ इंटरसिटी कोच संख्या सी-2 बर्थ संख्या 4-5 से बरेली आने