DGCA की गलती से पाक में एफ-16 से घिर गया था विमान
(जी.एन.एस) ता. 19 नई दिल्ली स्पाइसजेट के एक विमान को पाकिस्तान में एफ- 16 फाइटर जेट्स से घेरे जाने के मामले में नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के ही एक अधिकारी की चूक सामने आई है। पता चला है कि उस अधिकारी ने इस यात्री विमान को कमर्शल एयरलाइनर की जगह मिलिट्री का ट्रांसपोंडर कोड दे दिया था। स्पाइसजेट का वह विमान पिछले महीने दिल्ली से उड़ान भरकर काबुल जा रहा