DJ विवादःधरना बंद करने का कहने से कांग्रेसी विधायक पर भड़के थे लोग
(जी.एन.एस) ता. 04 मोगा गांव मस्तेवाला में शनिवार रात डी.जे. लागने को लेकर हुए विवाद में चली गोली से युवक की मौत को लेकर परिवार से मुलाकात करने पहुंचे हलका धर्मकोट के विधायक सुखजीत सिंह पर प्रदर्शनकारियों की तरफ से हमला करने का पुलिस ने कईयों पर मामला दर्ज किया है। इनमें करमजीत सिंह कोटकपूरा, मंगा सिंह गांव बेरुके, दर्शन सिंह निवासी तूड़ और तारा सिंह निवासी मोगा सहित कई