नामांकन पत्र दाखिल करने आए भाजपा प्रत्याशी को किसानों ने घेरा
(जी.एन.एस) ता. 31जालंधरराज्य में चुनावों के दौरान डी.सी. आफिस अपना नामांकन दाखिल करने आए करतारपुर से भाजपा उम्मीदवार और पूर्व मेयर सुरिंदर महे को आज किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा। सुरेंद्र महे जब आज अपना नामांकन भरने के लिए दफ्तर में आए तो उन्हें किसानों ने घेर लिया और नारेबाजी शुरू कर दी। किसानों के विरोध को देखते स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गई। इतना ही नहीं किसान चुनाव