FIFA WC : पेरू के खिलाफ जीत ने के इरादे से उतरेगा फ्रांस
(जी.एन.एस) ता. 21 रूस आस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी तरह जीत हासिल करने वाली फ्रांस को फीफा विश्व कप के अपने अगले मैच में पेरू से भिड़ना है। दोनें टीमें ग्रुप-सी के अपने दूसरे मुकाबले में एकातेरिनबर्ग स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। फ्रांस की कोशिश लगतार दूसरी जीत हासिल करते हुए अंतिम-16 में जाने की अपनी संभावनाओं को प्रबल करने की होगी। वहीं पेरू को अगर अगले दौर में जाने की रेस