FIFA U-17 WC: माल ढोने वाले का बेटा खेलेगा विश्व कप
(जी.एन.एस) ता. 7 हुगली प्रतिभा न तो उम्र की मोहताज होती है और न हालात की। हाथ गाड़ी पर माल ढोने वाले के बेटे ने फीफा अंडर-17 विश्व कप के लिए भारतीय फुटबॉल टीम में जगह बनाकर इस उक्ति को फिर से चरितार्थ किया है। यह होनहार फुटबॉलर है महज 15 साल के अभिजीत सरकार।बंगाल के हुगली जिले के बंडेल अंचल में रहने वाले अभिजीत की आंखें गरीबी में खुलीं।