FIFA WC : ब्राजील से लोहा लेने मैदान पर उतरेगा मेक्सिको
(जी.एन.एस) ता. 02 समारा जर्मनी जैसी मौजूदा विजेता टीम को ग्रुप स्तर पर हराने वाली और आत्मविश्वास से भरी मेक्सिको टीम फीफा विश्व कप में ब्राजील से लोहा लेने मैदान पर उतरेगी। मुकाबला शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। प्री-क्वार्टर फाइनल में इस टीम का लक्ष्य ब्राजील के डिफेंस को तोडक़र अपने लिए क्वार्टर फाइनल की राह तलाशना होगा। फीफा विश्व कप में अब तक मेक्सिको ने केवल दो बार