FIFA WC 2018 : उरुग्वे और मिस्र आमने-सामने भिड़ेंगी
(जी.एन.एस) ता. 15 एकातेरिनबर्ग उरुग्वे और मिस्र आज यहां के एकातेरिना स्टेडियम में फीफा विश्व कप के दूसरे मैच में एक-दूसरे से भिड़ेंगी। ग्रुप-ए के इस मैच में दोनों टीमों की ख्वाहिश विश्व कप की शुरुआत जीत के साथ करने की होगी। मिस्र ने लगभग 28 साल बाद विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया है। मैच से पहले उसके स्ट्राइकर मोहम्मद सलाह के खेलने पर संशय भी समाप्त हो गया