FIFA WC 2018 : ब्राज़ील ने किया 23 सदस्यीय टीम का ऐलान
(जी.एन.एस) ता.16 ब्राजील रूस में होने वाले फीफा विश्व कप के लिए ब्राजील की 23 सदस्यीय फुटबाल टीम की घोषणा हो गई है। टीम में स्टार खिलाड़ी नेमार को शामिल किया गया है। कोच तिते द्वारा घोषित इस टीम में डानिलो और फागनेर को शामिल किया गया है। सर्जरी के बाद वापसी करने वाले नेमार ने वर्तमान में पेरिस सेंट जमेर्न क्लब में फुटबाल के साथ अभ्यास शुरू कर दिया