पंजाब-हरियाणा के चार तस्करों को 61200 नशीली ट्रामाडोल टेबलेट ले जाते किया गिरफ्तार
(जी.एन.एस) ता. 24चूरूथाना छापर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान मेगा हाईवे रणधीसर पुलिस चौकी के सामने एक जायलो कार में सवार पंजाब हरियाणा के चार तस्करों को अवैध नशीली टेबलेट ले जाते गिरफ्तार किया है। बदमाशों के पास से पुलिस ने 61200 प्रतिबंधित ट्रामाडोल टेबलेटस बरामद की है। चूरू एसपी नारायण टोगस ने बताया कि नशे के विरुद्ध अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेंद्र सिंह फौजदार व जगदीश बोहरा एवं सीओ रामप्रताप