French Open : ऐजारेंका, वावरिंका और फेरर बाहर, जोकोविक अगले दौर में
(जी.एन.एस) ता.29 नई दिल्ली बेलारूस की महिला खिलाड़ी विक्टोरिया एजारेंका साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन के पहले दौर में ही हार कर बाहर हो गई। वहीं स्विट्जरलैंड के पुरुष खिलाड़ी स्टान वावरिंका और स्पेन के डेविड फेरर भी पहले दौर में हार गए। वर्ल्ड नंबर-91 स्पेन की टेनिस खिलाड़ी लारा अरुबारेना वेसिनो ने भी वर्ल्ड नंबर-37 हंगरी की टिमेया बाबोस को मात देकर उलटफेर कर टूर्नामेंट से