GNCTD एक्ट लोकतंत्र की हत्या, कालेधन को सफेद करने के लिए लाये इलेक्टोरल बॉन्ड – मुख्यमंत्री गहलोत
जयपुर (G.N.S)। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मोदी सरकार को दिल्ली सरकार के अधिकार कम करने के लिए बनाया गया GNCTD एक्ट और इलेक्टोरल बॉन्ड पर घेरा। उन्होंने GNCTD एक्ट को लोकतंत्र की हत्या बताया है। वहीं उन्होंने कहा कि मोदी जी ने वादा किया था कि वो कालाधन खत्म करेंगे लेकिन ना तो वो विदेश से कालाधन ला सके और ना ही नोटबन्दी से कालाधन कम हुआ। उन्होंने कहा कि