गोण्डा-दबंगों ने युवक को किया मरणासन्न, कोतवाल ने दर्ज किया क्रास एनसीआर
गोण्डा।जनपद के कोतवाली देहात में नियम कानून की किस तरह धज्जियां उड़ाकर न केवल अपराध छिपाया जाता है बल्कि दबंगों के हौंसले भी बुलंद किये जाते हैं।जिसका जीता-जागता प्रमाण है यह मामला, जहाँ दिन-दहाड़े ही गाँव के दबंगों द्वारा घर में घुसकर एक युवक को लाठी -डंडों के साथ बेरहमी से पीटकर मरणासन्न कर दिया।जब इसकी शिकायत पुलिस से की गई तो आरोप है कि, भ्रष्ट देहात कोतवाल ने विपक्षियों