गोण्डा – शेर व बाघ द्वारा लोगों पर हमला अफवाह,घबरायें नहीं-डीएम
गोण्डा। जिले के परसपुर थानाक्षेत्र में शेर व बाघ द्वारा ग्रामीणों पर हमला व उन्हें घायल करने की घटना मात्र अफवाह है इसके सिवा कुछ नहीं, लोग घबरायें नहीं ।यह बातें शोसल मीडिया पर वायरल हो रहे शेर के वीडियो पर अपने ट्वीट में डीएम डा0 उज्वल कुमार ने कहीं।बताते चलें कि,कई दिनो से जिले के परसपुर में वायरल हो रहे शेर एवं बाघ के वीडियो व उनके द्वारा आम