HP: पंजाब सरकार की चैक पोस्टों से बेचैन हुए टिप्पर ऑप्रेटर
(जी.एन.एस) ता. 20 गढ़शंकर पंजाब सरकार ने जब ट्रक यूनियनों को समाप्त करने का फैसला लिया था तब ट्रक ऑप्रेटरों ने अपना व्यवसाय जारी रखने हेतु ट्रकों को बेच कर टिप्पर लेकर नया काम धंधा शुरू किया था। इन टिप्पर ऑप्रेटरों ने बताया कि इनको हिमाचल से पंजाब रेत-बजरी लाने का काम मिलने लगा क्योंकि पंजाब में रेत-बजरी की खड्डों से माल निकालने पर रोक लगी थी। टिप्पर ऑपे्रटर कमलजीत