Ibbi के प्रमुख ने कहा, दिवाला कानून में संशोधन से कंपनियों को राहत मिलेगी
(जी.एन.एस) ता. 06 नई दिल्ली भारतीय दिवाला एवं शोधन अक्षमता बोर्ड (आईबीबीआई) ने कहा कि कोरोना वायरस की वजह से कर्ज चूक के नए मामलों में दिवाला कार्रवाई पर कम से कम छह माह की रोक के फैसले से कंपनियों को राहत की सांस मिलेगी। आईबीबीआई के चेयरमैन एम एस साहू ने कहा कि इससे कंपनियों को अपने कारोबार को नए माहौल के अनुकूल ढालने में मदद मिलेगी। कोरोना वायरस