IIITऔर फूडपार्क के बाद राहुल के अमेठी में बंद होगा दूरदर्शन का सेंटर
जीएनएस 1 ता. अमेठी। राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी से एक और प्रजोक्ट बंद होने जा रहा है। यहां 28 साल पहले लगे दूरदर्शन के फैस्टटेटिंग सेंटर पर आगामी 12 मार्च को ताला लगने वाला है। हाल ही में केंद्र सरकार के अधीनस्थ प्रसार भारती ने देशभर में 272 केंद्रों को बंद करने का आदेश दिया है। इनमें गौरीगंज स्थित रुदौली फैस्टटेटिंग और जगदीशपुर फैस्टटेटिंग केंद्र भी शामिल हैं।