IIM के गर्ल्स हॉस्टल के बाथरूम में झांकते इलेक्ट्रिशन को पकड़ा
(जी.एन.एस) ता. 31 बेंगलुरु अग्रणी प्रबंधन संस्थान आईआईएम में एक 30 साल के इलेक्ट्रिशन को लड़कियों के हॉस्टल के बाथरूम में कथित तौर पर झाकंते हुए पकड़ लिया गया। पुलिस ने बताया है कि गिरीश नाम का यह शख्स माइको लेआउट का निवासी है। उसे एक 27 साल की छात्रा की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया। बाद में जांच के बाद बेल पर छोड़ दिया गया। गिरीश को विजया बैंक