IIT की जमीन के बदले सरकार चार जगह BSP को देगी जमीन
(जी.एन.एस) ता. 02 भिलाई भिलाई स्टील प्लांट ने आईआईटी के लिए राज्य सरकार को 132 हेक्टेयर जमीन सौंप चुकी है। इसके बदले में सरकार राजहरा, नारायणपुर, अंतागढ़ और रिसाली में 132 हेक्टेयर जमीन बीएसपी को लौटाएगी। जिला प्रशासन की ओर से प्रस्ताव भेजा जा चुका है। एक माह के भीतर ही जमीन की अदला-बदली के कागजात पर साइन हो जाएंगे। जमीन के बदले सिर्फ जमीन ही दी जाएगी, इसमें पैसे