ILFS मामला: सेबी ने इक्रा, केयर, इंडिया रेटिंग्स पर 25- 25 लाख रुपए का जुर्माना लगाया
(जी.एन.एस) ता. 27 नई दिल्ली पूंजी बाजार नियामक सेबी ने भुगतान संकट से जूझ रही आईएलएण्डएफएस कंपनी के मामले में उसके गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर को क्रेडिट रेटिंग जारी करते समय लापरवाही बरतने को लेकर इक्रा, केयर और इंडिया रेटिंग्स एण्ड रिसर्च प्रत्येक पर 25 लाख रुपए का जुर्माना लगा दिया। सेबी ने अपनी टिप्पणी में कहा है कि आईएलएफएस की ओर से भुगतान में चूक की स्थिति रेटिंग एजेंसियों के ढुलमुल