Ind v/s Eng : सीरीज में अच्छा संतुलन बन गया है: कप्तान विराट
(जी.एन.एस) ता.05 बर्मिंगम 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट कड़े संघर्ष के बाद साढ़े तीन दिन में खत्म हो गया। मैच के बाद इंग्लैंड के फैंस उत्साहित थे और हों भी क्यों न- आखिर उनकी टीम ने अंतिम पलों में मैच में वापसी करते हुए जीत जो हासिल कर ली। मैच के बाद जब टीम इंडिया अपने होटल लौटने की तैयारी में थी, तो इंग्लिश फैन्स टीम इंडिया