IND v/s KEN: सुनील छेत्री ने निभाया देश से किया वादा, भारत फाइनल में
(जी.एन.एस) ता. 05 नई दिल्ली भारतीय फुटबाल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने अपने करियर के 100वें अंतर्राष्ट्रीय मैच में दो शानदार गोल दागकर भारत को सोमवार को हीरो इंटरकोंटिनेंटल कप के अपने दूसरे मैच में केन्या पर 3-0 से शानदार जीत दिलाई। लगातार दूसरी जीत के साथ भारत इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच चुका है। छेत्री ने 68वें (पेनाल्टी) एवं 92वें मिनट में गोल दागे जबकि स्टार फारवर्ड