भारतीय महिला फुटबॉल टीम 28 मार्च से गोवा में करेगी ट्रेनिंग
(जी.एन.एस) ता. 15नई दिल्लीएएफसी महिला एशियाई कप में खेलने के पश्चात दो महीने के ब्रेक के बाद भारतीय महिला फुटबॉल टीम 28 मार्च से तीन अप्रैल तक चलने वाले सात दिवसीय ट्रेनिंग शिविर के लिये गोवा में एकत्रित होगी। मुख्य कोच थॉमस डेनेरबी सैफ महिला अंडर-18 चैम्पियनशिप में भारतीय अंडर-18 टीम के साथ अपनी प्रतिबद्धता पूरी करने के बाद अपने मार्गदर्शन में शिविर शुरू करेंगे। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ को