INS शिवाजी के 12 ट्रेनी नौसैनिक कोरोना की चपेट में
(जी.एन.एस) ता. 24 नई दिल्ली भारतीय नौसेना के अग्रणी प्रशिक्षण प्रतिष्ठानों में से एक लोनावला के INS शिवाजी के कम से कम 12 ट्रेनी नौसैनिक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। नौसेना स्टेशन की ओर से मंगलवार को जारी एक प्रेस रिलीज में बताया गया कि यहां Covid-19 का पहला मामला 18 जून को सामने आया था और संक्रमित कैडेट 157 प्रशिक्षु नौसैनिकों के जत्थे का हिस्सा था जो