इन्वेस्ट राजस्थान 2022 – दिल्ली में रोडशो का सफल आयोजन
(जी.एन.एस) ता. 01नई दिल्ली/जयपुरआगामी जनवरी में प्रस्तावित राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित इन्वेस्टर्स समिट – ‘इन्वेस्ट राजस्थान 2022’ का प्रथम स्थानीय रोडशो दिल्ली में आयोजित हुआ। राजस्थान सरकार रु 68,698 करोड़ के सहमति पत्र (एम्ओयू) तथा रु 10,099 करोड़ के आशय पत्र (एलओआई) हस्ताक्षरित करवाने में सफल रही। यह निवेश राज्य के घीलोठ, भिवाड़ी, नीमराना, जयपुर, उदयपुर, अलवर एवं कई अन्य जिलों में स्थापित इकाइयों में प्रस्तावित है। यहाँ रीको द्वारा