iPhone की कम बिक्री का असर दिखा टिम कुक की सैलरी पर
(जी.एन.एस) ता. 04 नई दिल्ली दुनियाभर में आईफोन की घटती बिक्री का असर टिम कुक के वेतन पर भी देखने को मिला है। 2019 में टिम कुक को कुल वेतनमान के तौर पर 83 करोड़ रुपए (1.16 करोड़ डॉलर) मिले हैं। वहीं 2018 में कुक को कुल वेतन के तौर पर 1,12,66,47, 700 (1.57 करोड़ डॉलर) मिले थे। इस हिसाब से कुक की सैलरी में एक साल के अंदर ही