उदयपुर : जगदीश मंदिर में पारंपरिक तरीके से निकली रथयात्रा, थानाधिकारी ने रथ की डोर खींचकर की शुरूआत
उदयपुर,(G.N.S)। उदयपुर के प्रसिद्ध जगदीश मंदिर से रथयात्रा निकालने को लेकर जारी असमंजस दोपहर बाद खत्म हो गया, जब प्रशासन की अनुमति के साथ पुजारी परिवार ने मंदिर परिसर में ही रथयात्रा निकाली। हालां कि इसमें सिर्फ पुजारी परिवार ही सम्मिलित हो सका और पुलिसकर्मियों ने भक्तगणों की कमी को पूरा करने का प्रयास किया। घंटाघर थानाधिकारी ने रथ की डोर को खींचकर रथयात्रा की शुरूआत की। रथयात्रा को लेकर