प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ पहुंचाने में जालौन प्रदेश में अव्वल
जालौन । प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमएमवीवाई) का लाभ पहुंचाने में जालौन ने प्रदेश में पहला स्थान अर्जित किया है| जनपद में सबसे ज्यादा 41249 लाभार्थियों को योजना का लाभ पहुंचाया जा चुका है, जो प्रदेश में सर्वाधिक है। यह लक्ष्य का 88.4 प्रतिशत है इस उपलब्धि पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एनडी शर्मा ने योजना से जुड़ी पूरी टीम को बधाई दी है और इसे सामूहिक प्रयास का नतीजा बताया है प्रदेश स्तर पर विभिन्न बिंदुओं पर जारी की गई रैंकिंग में जालौन पहले और चित्रकूट दूसरे स्थान पर है । बलरामपुर तीसरे, महोबा चौथे और बांदा पांचवे स्थान पर है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एनडी शर्मा का कहना है कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत पहली बार गर्भवती होने वाली महिला को तीन किश्तों में पांच हजार रुपये दिए जाते हैं। इसमें गर्मधारण होने के बाद महिला का आनलाइन पंजीकरण हो जाता है। पंजीकरण के साथ ही एक हजार रुपये सीधे गर्भवती के खाते में भेज दिए जाते हैं। इसके बाद छह माह में प्रसव पूर्व जांच होने पर दो हजार रुपये गर्भवती के खाते में भेजे जाते हैं। प्रसव के बाद बच्चे का प्रथम चक्र (90 दिन बाद) का टीकाकरण पूरे होने पर दो हजार रुपये भेजे जाते हैं। यह धनराशि डीबीटी (डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर) के माध्यम से भेजी जाती है। इसमें लाभार्थी का आधारकार्ड बैंकखाते में लिंक होना अनिवार्य है। इसके साथ ही महिला के आधारकार्ड में उसके पति का नाम होना भी जरूरी है। योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक (डीपीसी) अभिषेक मिश्रा का कहना है कि योजना के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से पंजीकरण हो सकता है। योजना का लाभ दिलाने में आशा कार्यकर्ता की भूमिका महत्वपूर्ण होती है, जिले के नौ ब्लाक और सभी शहरी क्षेत्रों में यह योजना संचालित हो रही है। इसमें सबसे अच्छा काम रामपुरा ब्लाक का है।