फास्ट एंड फ्यूरियस-10 में बतौर विलेन नजर आएंगे जेसन मोमोआ
जी.एन.एस) ता. 31लॉस एंजिल्सहॉलीवुड फिल्म एक्वामैन में नजर आए अभिनेता जेसन मोमोआ को विन डीजल ने अपनी लोकप्रिय सीरीज फास्ट एंझ फ्यूरियस-10 के लिए बतौर विलेन साइन किया है। हालांकि अभी तक फिल्म के कथानक को गुप्त रखा जा रहा है लेकिन यह कहा जा रहा है कि इस सीरीज के दसवें भाग में वो ही सितारे नजर आएंगे जिन्होंने इसके 8वें और 9वें भाग में काम किया है। इसके