JDU विधायक की सलाह- ऐश्वर्या को अपनाकर तेजस्वी से शादी करवा दें लालू परिवार
(जी.एन.एस) ता. 30 पटना लालू आवास के बाहर हुए हाईवोल्टेज ड्रामे ने राजनीतिक गलियारों में खलबली मचानी शुरू कर दी है। इस घमासान के बीच जदयू विधायक ददन पहलवान ने लालू परिवार को अजीब सलाह दी है। जदयू विधायक ने लालू परिवार पर जमकर भड़ास निकाली है। उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या यादव की बेटी है और हम उसके साथ हैं। लालू परिवार तो यादव विरोधी है। अगर लालू परिवार को