J&K: क्या सुरक्षा में चूक रही नगरोटा आतंकी हमले की बड़ी वजह
(जी.एन.एस) ता. 01 कठुआ जम्मू के नगरोटा में बन टोल प्लाजा के समीप आज हुए आतंकी हमले को बहादुर जवानों ने विफल कर दिया, जिसके साथ ही आतंक की एक बड़ी साजिश भी विफल कर दी गई है। क्या उक्त हमले की वजह सुरक्षा में चूक रही होगी, क्योंकि उक्त ट्रक उक्त आतंकियों को लेकर जा रहा लखनपुर से गुजरा था। आतंकी बन टोल प्लाजा तक कैसे पहुंचे और लखनपुर