J&K : नेशनल हाईवे पर 5 किलोमीटर का हिस्सा बन रहा है मौत का कुआं
(जी.एन.एस) ता. 16 जम्मू जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामबन जिले में पहाड़ दरकने के कारण हाईवे मौत का कुआं साबित हो रहा है। 270 किलोमीटर का सफर अब न तो सुरक्षाबलों के लिए सुरक्षित है और न ही आम जनता के लिए। सबसे खतरनाक इलाका रामबन जिले का डिगडोल, मगरकोट, रनसू, खूनी नाला और चश्मा बैटरी है।नेशनल हाईवे का करीब पांच किलोमीटर का हिस्सा मुसाफिरों के लिए मौत का जबड़ा