J&K: बच्ची को जन्म देने के बाद महिला की मौत, कोरोना के थे लक्षण
(जी.एन.एस) ता. 19जम्मूजम्मू संभाग में लगातार तीसरे दिन कोरोना महामारी का कोई संक्रमित मामला सामने नहीं आया। हालांकि जम्मू के गुप्ता रिजॉर्ट नरवाल बाला के निकट रहने वाली (मूल निवासी काजीगुंड अनंतनाग) 27 वर्षीय संदिग्ध कोरोना संक्रमित महिला की मौत से सनसनी फैल गई। हालांकि, शाम को महिला की पहली रिपोर्ट निगेटिव आई थी। दूसरी रिपोर्ट का इंतजार है। महिला ने शहर के प्रमुख जच्चा-बच्चा अस्पताल एसएमजीएस में शुक्रवार देर