J&K बैंक नियुक्ति घोटाला: ACB बैंक के दो पूर्व चेयरमैन समेत २३ लोगो पर मामला दर्ज
(जी.एन.एस) ता. 24 श्रीनगर जम्मू कश्मीर (जेके) बैंक के बहुचर्चित नियुक्ति घोटाले के मामले में सोमवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बैंक के दो पूर्व चेयरमैन परवेज अहमद नेंगरू व मुश्ताक अहमद शाह समेत 23 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर कर दिया है। आरोपितों में जेके बैंक के 12 सेवारत अधिकारियों के अलावा पांच सेवानिवृत्त अफसर और छह लाभान्वित हैं। आरोप पत्र विशेष अदालत भ्रष्टाचार निरोधक में दाखिल