J&K में पलटी नाव, गाइड रउफ ने जान देकर बचाई 7 पर्यटकों की जान
(जी.एन.एस) ता.01 श्रीनगर जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के प्रसिद्ध पहलगाम रिसोर्ट में लिद्दर नदी से दो विदेशियों सहित पांच पर्यटकों को बचाने के बाद एक पर्यटक गाइड की जान चली गई। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि दक्षिणी कश्मीर जिले के मावुरा पहलगाम में राफ्टिंग पॉइंट पर अचानक तेज हवाओं के झोंके में उनका नौका डूब गया, जिससे सभी यात्री लिद्दर नदी में गिर गए।