J&K में प्रशासनिक परिषद का गठन, उपराज्यपाल ने सलाहकारों को बांटे विभाग
(जी.एन.एस) ता. 20 जम्मू केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में प्रशासनिक परिषद का गठन किया गया है और उपराज्यपाल को इसका चेयरमैन बनाया गया है। उपराज्यपाल परिषद के ‘चेयरमैन’ होंगे, जबकि उनके सलाहकार इसके सदस्य होंगे। आदेश के अनुसार राज्यपाल जी सी मुर्मु अब सरकार की भूमिका अदा करेंगे। इसके साथ ही उप राज्यपाल के सलाहकारों को विभाग भी सौंप दिए गए। गौरतलब है कि के के शर्मा और फारूक खान को