JMM की सीता सोरेन के कंधों पर जामा का किला सुरक्षित रखने की जिम्मेवारी
(जी.एन.एस) ता. 17 दुमका झारखंड के दुमका लोकसभा क्षेत्र में झामुमो का मजबूत किला मानी जाने वाली जामा सीट को भाजपा, आजसू और झाविमो की चुनौतियों मिल रही हैं। इसके बीच इस बार के विधानसभा चुनाव में भी जामा सीट को सुरक्षित रखने की जिम्मेवारी झामुमो प्रत्याशी और लगातार 2 बार विजयी रहीं सीता सोरेन के कधों पर है। झारखंड में पांचवें और अंतिम चरण के मतदान वाली 16 सीटों