MC जालंधर ने शहर के कचरे से बनाई खाद, यूरिया से बढ़िया क्वालिटी देख खुश हुए ऑफिसर
(जी.एन.एस) ता. 15 जालंधर स्वच्छ भारत अभियान के तहत जालंधर नगर निगम प्रशासन ने काफी समय से सैग्रीगेशन के अलावा वेस्ट टू कम्पोस्ट का अभियान चला रखा है। तमाम दिक्कतों के बावजूद अब निगम द्वारा बनाई गई पिट्स से खाद निकलनी शुरू हो गई है और इस खाद की क्वालिटी यूरिया से भी बढ़िया निकलने के कारण मेयर जगदीश राजा व कमिश्नर दीपर्व लाकड़ा काफी खुश दिखे। गौरतलब है कि