भतीजों ने भांजे को 5 लाख की सुपारी देकर करवाई चाचा की हत्या, तीन गिरफ्तार, नाबालिग निरुद्ध
(जी.एन.एस) ता. 01बूंदीथाना सदर क्षेत्र के नानकपुरिया निवासी बंता सिंह (40) की हत्या की सनसनीखेज वारदात का खुलासा कर पुलिस ने मृतक के भतीजे राजबीर सिंह (21) भांजे गुरप्रीत उर्फ गोपी उर्फ मंगा (27) व उसके साथी सुखविंद्र सिंह उर्फ सोनू (27) निवासी बरखेड़ा थाना तालेड़ा को गिरफ्तार कर फरियादी नाबालिग भतीजे को निरुद्ध किया है। जमीन में हक व खर्चा नही देने के चलते घृणा के कारण चाचा की