NH 154 ए के अंतर्गत आने वाली भूमि की पैमाइश की
(जी.एन.एस) ता.26 भरमौर राष्ट्रीय उच्चमार्ग प्राधिकरण ने मंगलवार को एन.एच. 154ए के अंतर्गत आने वाली भूमि की पैमाइश का कार्य किया। एन.एच. के अधिकारियों व राजस्व विभाग के अधिकारियों व फील्ड स्टाफ ने पूरे दल बल के साथ सड़क की पैमाइश पुराने बस अड्डे से लेकर गोरपता व पट्टी की तरफ पैमाइश की। इस भाग में पैमाइश के दौरान राजस्व विभाग के फीते ने उस जमीन व भवनों को भी