NIA की ऑयरन लेडी भी गिरफ्तार नहीं कर पाई रणजीत चीता
(जी.एन.एस) ता. 21 अमृतसर आई.सी.पी. अटारी बार्डर पर पाकिस्तान से आए नमक की खेप से 532 किलो हैरोइन पकड़े जाने के मामले में मोस्टवांटेड चल रहे रणजीत सिंह उर्फ चीते को एन.आई.ए. की ऑयरन लेडी संजुक्ता परॉशर भी गिरफ्तार नहीं कर पाई। जानकारी के अनुसार लगातार 5 दिनों तक अमृतसर, तरनतारन, गुरदासपुर व पठानकोट में चीते की नामी व बेनामी प्रापर्टियों को सील करने के बाद एन.आई.ए. की टीम खाली