NRC और CAA संविधान की आत्मा को नष्ट करने का कानून: प्रदीप टम्टा
(जी.एन.एस) ता.23 देहरादून केन्द्र सरकार द्वारा पास किए गए एनआर और सीएए कानून पर राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि एनआरसी और सीएए संविधान की आत्मा को नष्ट करने का कानून है। प्रदीप टम्टा ने कहा कि यह कानून देश के अपने ही लोगों में धार्मिक विभाजन का बीज बो रहा है। उन्होंन कहा कि भारतीय का संविधान देश की नागरिकता में भेद नहीं करता