Home देश जोधपुर नगर निगम का नोटिस चर्चा में: लाॅकडाउन से मस्कट में फंसे...

जोधपुर नगर निगम का नोटिस चर्चा में: लाॅकडाउन से मस्कट में फंसे NRI से कहा एक सप्ताह में घर के बाहर खड़ी कार हटाएं

333
0
Share this article

जोधपुर,(G.N.S)। कोरोना लाॅकडाउन में जहां पूरी दुनिया रूकी हुई सी है, इंटरनेशनल फ्लाइट्स बंद होने से कई लोग विदेशों में फंसे हुए हैं, वहीं जोधपुर नगर निगम दक्षिण इन दिनों दूसरे देश में बैठे एनआरआई को उनके घर के बाहर खड़ी कार को हटाने के लिए के लिए नोटिस दे रहे हैं और नोटिस में 7 दिन के अंदर कार हटाने की हिदायत के साथ चेतावनी है कि कार नहीं हटाई गयी तो नगर निगम पुलिस से कार उठवा लेगी।

इन दिनो जोधपुर नगर निगम (दक्षिण) का एनआरआई गोविंद दौलानी के घर के बाहर चस्पा किया गया ऐसा नोटिस काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। बुजुर्ग एनआरआई गोविंद दौलानी कोरोना लाॅकडाउन के कारण मस्कट में हैं और इस कारण से फिलहाल कार हटाने के लिए मस्कट से जोधपुर आने में असमर्थ हैं। लोग चर्चा कर रहे हैं कि नगर निगम को पूरे शहर और उस क्षेत्र में घरों के बाहर खड़ी दूसरी कारें, रिहायशी क्षेत्र में अवैध रूप से चल रही व्यावसायिक गतिविधियां और अवैध निर्माण कुछ नजर नहीं आया। लेकिन विदेश में बैठे एनआरआई की उनके घर के बाहर खड़ी कार ही नजर आयी।

यह है पूरा माजरा : घर के बाहर खड़ी कार को बता दिया अतिक्रमण

मूलत जोधपुर निवासी 65 वर्षीय गोविंद दौलानी का शहर की पाॅश काॅलोनी शास्त्री नगर के सेक्टर-डी स्थित मकान नंबर-59 है। गोविंद दौलानी एनआरआई हैं, वर्तमान में ओमान देश की राजधानी मस्कट में हैं और वे वहां टैक्सटाइल के बड़े व्यापारियों में शुमार हैं। एनआरआई गोविंद दौलानी कोरोना लाॅकडाउन से पहले जोधपुर ही थे, लेकिन आवश्यक कारणों के चलते कुछ दिनों के लिए वे लाॅकडाउन से पहले ही मस्कट चले गए थे, वे मस्कट से वापस जोधपुर लौटते इससे पहले लाॅकडाउन लग चुका था। मस्कट जाते समय उनसे गलती बस इतनी हो गयी कि वे जल्दबाजी में अपनी कार घर के अंदर खड़ी करने के बजाए घर के मैन गेट से सटाकर खड़ी कर गए।

अब इस कार को लेकर जोधपुर नगर निगम दक्षिण ने इसी महीने 3 जून को उनके बंद मकान के बाहर एक नोटिस चस्पा किया। जोधपुर में रह रहे अन्य परिचित रिश्तेदारों के जरिए उन्हें 8 जून तक इस बात का पता चला कि उनके घर के बाहर नोटिस लगा हुआ है, जिसमें लिखा है कि आपके द्वारा बिना अनुमति सड़क पर अतिक्रमण कर लिया गया है, जो गैर कानूनी है। इसका जवाब उन्हें 9 जून तक नगर निगम कार्यालय में उपस्थित होकर देना था। नोटिस में कार का हवाला नहीं दिया गया था।

एनआरआई गोविंद दौलानी नोटिस को लेकर परेशानी में पड़ गए। उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि उन्होंने किस प्रकार से अतिक्रमण किया है। उनका घर वहां काफी सालों से पूरी तरह नियमानुसार बना हुआ है। उन्होंने इस संबंध में नगर निगम के अधिकारियों से संपर्क किया तो पता चला कि वे जल्दबाजी में उनकी कार घर के बाहर पार्क कर आ गए थे। यह नोटिस कार को लेकर दिया गया है और कहा गया कि सप्ताह भर में कार नहीं हटाई गयी तो नगर निगम पुलिस के जरिए कार उठवा लेगी।

चाबी कुरियर से भेजी पर गुम हो गयी

इस कार की चाबी भी एनआरआई गोविंद दौलानी अपने साथ मस्कट ले गए थे। अब उन्होंने परिचित से बात कर उनके घर के बाहर से कार हटाने के लिए चाबी कुरियर से भेजी। लेकिन लाॅकडाउन के कारण प्रोपर डाक सर्विस नहीं होने से चाबी गुम हो गयी और परिचित तक नहीं पहुंच सकी।

इस मामले में एनआरआई गोविंद दौलानी ने बताया कि उन्होंने हमेशा नियमों की पालना की है। उनका घर भी पूरी तरह नियमानुसार बना हुआ है और शास्त्री नगर में सालों से वे रह रहे हैं। सिर्फ एक कार के लिए नगर निगम का इस तरह से हम एनआरआई के घर के बाहर नोटिस चस्पा करना बहुत ही पीड़ादायक है। गोविंद दौलानी ने कहा मस्कट में लाॅकडाउन के कारण वे वहां अपने घर से भी नहीं निकल पा रहे हैं। अंतर्राष्ट्रीय उड़ाने शुरू होने पर वे जोधपुर अपने घर लौटेंगे और तब अपनी कार हटा सकेंगे। नगर निगम इस तरह से नोटिस जारी कर मुझे परेशान कर रहा है।