OMG! टी20 में पारस धीमान ने जड़ डाली डबल सेंचुरी
(जी.एन.एस) ता 23 देहरादून देहरादून के कसीगा मैदान पर पारस धीमान ने अपने बल्ले से ऐसा तूफान मचाया कि गेंदबाज मुश्किल में पड़ गए। पारस ने 89 गेंदों पर धुआंधार 233 रनों की नाबाद पारी खेली है, जो क्रिकेट में एक रिकार्ड है। पारस ने 176 रन तो सिर्फ चौकों और छक्कों की मदद से ही बनाए। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया के एजे फ्रिंच के नाम