ONGC की KG तेल, गैस परियोजना में देरी, देश को होगा 18,000 करोड़ की विदेशी मुद्रा का नुकसान
(जी.एन.एस) ता. 14नई दिल्लीऐसे समय में जब कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस की कीमतें आसमान छू रही हैं, सार्वजनिक क्षेत्र की दिग्गज कंपनी ओएनजीसी की बेतरतीब योजना और ‘शोपीस’ बन चुके गहरे पानी के केजी-डी5 ब्लॉक को विकसित करने में कुप्रबंधन की कीमत देश को चुकानी पड़ रही है। सरकारी अधिकारियों ने यह बात कही। उनका कहना है कि तेल और गैस उत्पादन में देरी के कारण देश को 18,000