सुजानपुर का विकास रोकने वाले नेताओं को जनता कभी नहीं करेगी माफ : राणा
(जी.एन.एस) ता. 30सुजानपुरसुजानपुर में बीजेपी ने राजनीति में सत्ता के दबाव में विकास रोकने की नई परम्परा व प्रथा शुरू की है। जो कि बीजेपी के नेताओं की हार की खुन्नस व बदले की भावना को उजागर कर रही है। विधायक राणा सुजानपुर की ग्राम पंचायत डेरा में महिला मंडल सम्मान समारोह में बोल रहे थे। इस अवसर पर राणा ने 3 महिला मंडलों को 12-12 हजार रुपए व एक-एक